About
हिन्दी साहित्य सभा | IIT-K
‘निज भाषा उन्नति अहै’ को पाथेय मानते हुए हिन्दी को समर्पित कर्मठ छात्रसभा- हिन्दी साहित्य सभा (HSS), 'आई.आई.टी. कानपुर' के जिमखाना की ‘मीडिया एंड कल्चर’ काउंसिल का एक अंश है। इस सभा का मूल उद्देश्य संस्थान के लोगों में हिंदी भाषा और साहित्य के बारे में जागरूकता फैलाना और रुचि पैदा करना है। इसी कर्मपथ पर चलते हुए संस्थान में होने वाले सभी हिंदी से जुड़े आयोजन एवं प्रतियोगिताएं हमारे द्वारा कराई जाती हैं। इनमें तर्क, आमने-सामने, पार्लियामेंट्री डिबेट, काव्यांजलि, किरदार, शब्दरंग आदि शामिल हैं। साथ ही कैंपस जनता में लेखनी और बोलने के कौशल को निखारने के लिए सभा कई कार्यशालाएं भी आयोजित कराती है जिनमें हिन्दी जगत के प्रसिद्द लेखक सभी से अपना अनुभव साझा करते हैं और जनता को लेखनी की बारीकियां भी सिखाते हैं। राजभाषा प्रकोष्ठ के साथ मिलकर हिन्दी साहित्य सभा 'अखिल भारतीय कवि सम्मेलन' का आयोजन करती है जिसमें वसीम बरेलवी, कुँअर बेचैन जैसे बड़े साहित्यकारों ने अपनी रचनाओं का पाठ किया है। आज के समय में ऑनलाइन कार्यकाल एक जरूरत बन गई है और हिन्दी साहित्य सभा ने इस कठिन समय में भी सभी को बेहतर अवसर और अनुभव प्रदान करने का उदाहरण दिखाया है। पुराण मंथन, पत्र अनुवाद, एकांकी लेखन, कलमकार आदि जैसे पहल, फेसबुक पेज पर 11000+ लाइक्स और इस ब्लॉग का जन्म ऑनलाइन कार्यकाल में हमारे उद्यम और उड़ान को दिखाता है।